अपने रिश्ते को बेहतर कैसे बनायें (how to improve your relationship)

July 13, 2021

अपने रिश्ते को बेहतर कैसे बनायें (how to improve your relationship)

हाल ही में मिलिंडा गेट्स और बिल गेट्स ने अपनी 27 साल की शादी-शुदा जिंदगी को डिवोर्स की मोहर लगाकर खत्म कर दिया है। इस जोड़े ने यह कहते हुए तलाक ले लिया कि हम साथ में ग्रो नहीं कर रहे हैं। इसलिए इस रिश्ते में बने रहने की कोई ठोस वजह नहीं बची।
इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रिश्ता चाहे कितना ही पुराना और नया क्यों न हो, आपको अपने पार्टनर के साथ निरंतर ग्रो करना चाहिए। तभी आपके रिश्ते में मधुरता और प्रेम बना रह सकता है। इस लेख में हम रिश्ते को बेहतर बनाने के कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे।

अपने पार्टनर से नित कुछ नया पूछें
रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कम्युनिकेशन सबसे अच्छा विकल्प होता है। ज्यादातर जोड़े अपने पार्टनर से रटा-रटाया सवाल पूछते हैं, जैसे दिन कैसा गया? क्या-क्या किया? जब से लाॅकडाउन लगा है, दंपति के बीच बातचीत के विषय और भी कम हो गए हैं। दिनचर्या के बारे में पूछना बुरा नहीं है। लेकिन एक ही चीज रोजाना पूछना बोरियत भरा हो सकता है। इसलिए अपने कम्युनिकेशन में कुछ नए पुट डालें। बातचीत को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

समय-समय पर डेटिंग करें
जाहिर है, इन दिनों लाॅकडाउन है तो आप डेटिंग के लिए कहीं बाहर नहीं जा सकते। वैसे भी हमारे यहां शादी-शुदा जोड़े डेटिंग पर नहीं जाते। लेकिन ऐसा न करें। डेटिंग लव बर्ड्स हो या दंपति हो, दोनों के रिश्ते को खूबसूरत बनाती है। चूंकि आप डेटिंग के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, इसलिए घर के अंदर ही डेटिंग करें। कहने का मतलब ये है कि डेटिंग का माहौल घर में ही बनाएं। कैंडल लाइट डिनर करें। एक-दूसरे के लिए मनपसंद कुकिंग करें।

तारीफ करें
पार्टनर्स के लिए एक-दूसरे की तारीफ किसी एनर्जी फ्यूल की तरह होती है। इसलिए अगर आपका पार्टनर छोटा काम भी अच्छा करे या किसी काम में आपकी मदद करे, तो बेझिझक उनकी तारीफ करें। लेकिन आपकी की हुई तारीफ नकली नहीं होनी चाहिए। ईमानदारी से तारीफ करें, तभी पार्टनर को अच्छा लगेगा।

पार्टनर की छोटी से छोटी चीज याद रखें
कहते हैं प्यार किसी बड़ी चीज में नहीं छिपी होती है। इसके उलट प्यार पार्टनर की हर छोटी-छोटी चीज, पसंद-नापसंद को याद रखने में है। इसलिए आपके पार्टनर को क्या पसंद है जैसे वह काॅफी पसंद करते हैं चाय, उन्हें आउटडोर गेम्स पसंद है या इंडोर गेम्स। इस तरह की छोटी-छोटी चीजों को जानें। यह चीजें दिखने में भले बहुत मामूली सी लगती हैं। लेकिन यकीन मानिए दांपत्य जीवन पर बहुत गहरा असर छोड़ती है। रिश्ते को मजबूत और खूबसूरत बनाती है।

झगड़ों को तूल न दें
शायद ही कोई ऐसा कपल है, जिनके बीच तनाव न हो या झगड़े न हों। लेकिन समझदारी इसी में है कि आप अपने झगड़ों को भूल जाया करें। अक्सर महिलाओं में यह आदत देखने को मिलती है कि वे पुरानी बातों को गांठ बनाकर दिल पर रख लेती है। जैसे ही मौका मिलता है, अपने पार्टनर को ताना देने से नहीं हिचकतीं। यकीन मानिए ऐसा करने से आप दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट घुल सकती है। धीरे-धीरे प्यार में भी कमी आ सकती है। आप ऐसा कतई न करें। इसके बजाय बुरी बातों या अनुभव को पुरानी समझकर भूल जाएं और नए सिरे से अपने रिश्ते पर काम करें।

यहां बताए गए सभी टिप्स आपके शादीशुदा जिंदगी के लिए काफी कारगर हो सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने रिश्ते के लिए जो बेहतर लगे, उसे आजमाएं। इसके बावजूद यदि रिश्ते में खटास है, तो मनोचिकित्सकों की मदद लें। निश्चित रूप से वे आपकी शादी-शुदा रिश्ते को निखारने में आपकी बेहतर मदद कर सकते हैं।